राजनांदगांव : गैंदाटोला पुलिस की कार्यवाही, महुआ कच्ची शराब की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई…

राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ – जिले के गैंदाटोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गर्रापार में लंबे समय से चल रही अवैध महुआ कच्ची शराब की बिक्री पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी दल्लू राम निषाद, उम्र 35 वर्ष, निवासी गौठान के पास, ग्राम गर्रापार, थाना गैंदाटोला, अपने घर की परछी में महुआ कच्ची शराब छुपाकर 60 रुपए प्रति गिलास की दर से लोगों को बेच रहा था। आरोपी पूर्व में भी शराब बिक्री के मामले में जेल जा चुका है।

पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगांव श्री दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल के नेतृत्व में लगातार क्षेत्र में शराब, जुआ, चोरी जैसे अपराधों पर निगरानी रखी जा रही है।

🕵️‍♂️ पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम गर्रापार में आरोपी दल्लू राम निषाद द्वारा अपने घर में महुआ कच्ची शराब रखकर बिक्री की जा रही है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने 4 अगस्त 2025 को रेड कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर से 25 लीटर महुआ कच्ची शराब (अनुमानित कीमत ₹5000) जब्त की। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके परिजनों को सूचित किया गया और आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

इस कार्रवाई में थाना गैंदाटोला की टीम –

निरीक्षक उमेश बघेल

सउनि मेघनाथ सिन्हा

आरक्षक मोहित साहू (1213)

आरक्षक राकेश साहू (852)

आरक्षक टीकाराम ध्रुव (845)

महिला आरक्षक खेमिन ध्रुव (474)
की विशेष भूमिका रही।

पुलिस ने साफ कहा है कि अवैध शराब, जुआ और अपराधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है, और आगे भी इस तरह की कार्यवाहियाँ लगातार जारी रहेंगी।