
राजनांदगांव। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का (गोद ग्राम )आदर्श ग्राम सुरगी की ग्राम विकास समिति व ग्रामीणजनो ने दिखाई जागरूकता गांव में शराब,गांजा, बिक्री सट्टा जुआ पर लगाई प्रतिबंध, होगी दंडात्मक कार्यवाही। सोमवार 4 अगस्त को दुर्गा मंच ग्राम सुरगी में ग्राम विकास समिति का महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुआ। जिसमें ग्राम विकास समिति अध्यक्ष एवं समस्त ग्रामवासियों के बीच विभिन्न विषय पर चर्चा किया गया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गांव में अवैध शराब बिक्री पर रोकथाम एवं चौक चौराहो या सामाजिक स्थान में शराब पीने पर पाबंदी लगाई गई है।
गांव में सट्टा- जुआ और अनैतिक कार्य पूर्णता बंद किया जाएगा. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शराब बेचने वालों को 50000 रुपए, बताने वाले को 10000 रुपए, गांजा बेचने वाले को 50000 रुपए, बताने वाले को 10000 रुपए, सट्टा लिखने वाले को 50000 रुपए,बताने वाले को 10000 रुपए, ताश जुआ खेलने वालों को 20000 रुपए, बताने वालों को 5000 रुपए, सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों को 10000 रुपए, बताने वाले को 5000 रुपए,गांव में गाली गलौज करने वालों से 10,000 रुपए, बताने वाले को 5000 रुपए। बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा, यह सभी निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है।
आरला मे लगा दो जगह सूचना बोर्ड*
श्मशान घाट,खेल मैदान, तालाब पार पर शराब पीने पर देनी होगी 5000 रूपये का अर्थदंड
इसी तरह से सुरगी से लगे ग्राम पंचायत आरला के शमशान घाट, खेल मैदान एवं तालाब पार में सूचना बोर्ड लगाया गया है कि सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि ग्राम आरला क्षेत्र में कभी भी खुले में शराब पीना व अन्य नशा संबंधी अनुचित कार्य करने वालों पर 5000 रूपये का जुर्माना है इस नियम का किसी के द्वारा उल्लंघन किया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। आदेशानुसार समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत आरला।