
प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

मोहला 12 अगस्त 2025। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए जन सामान्य की समस्याएं सुनीं एवं प्राप्त आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
जनदर्शन में विकासखंड मोहला के ग्राम पउरखेड़ा से आए ग्रामीणों ने प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला पउरखेड़ा में ट्यूटर शिक्षक की मांग को लेकर आवेदन दिया। इसी प्रकार ग्राम रेंगाकटेरा निवासी श्रीमती बिंदुमती ने अपनी 6 वर्षीय पुत्री के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु आग्रह किया, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ उनकी बेटी को मिल सके। ग्राम कंगलुटोला निवासी श्रीमती भाविका महतारी वंदन योजना की राशि प्राप्त नहीं होने की शिकायत लेकर जनदर्शन में पहुंची थी। उन्होंने योजना की राशि अतिशीघ्र प्रदान किए जाने की मांग की। इसी प्रकार ग्राम पंचायत वासड़ी सरपंच ने शासकीय हाई स्कूल वासड़ी मे भृत्य की पदस्थापना की मांग की करते हुए आवेदन प्रदान की।
विकासखंड अंबागढ़ चौकी के ग्राम दुर्रेटोला निवासी श्री मंशाराम कोमरे ने मुआवजा की मांग को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने ने बताया कि मोंगरा परियोजना अंतर्गत डुबान एवं नाली निर्माण से उसकी निजी भूमि प्रभावित हो रही है। जिसका उन्होंने उचित मुआवजा प्रदान करने हेतु निवेदन किया। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने प्राप्त आवेदनो के गुणवत्ता पूर्ण शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
