
राजनांदगांव,डोंगरगढ़, 14 अगस्त 2025 – गोविंदा उत्सव को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाने के उद्देश्य से डोंगरगढ़ पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार शाह ने अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र में लगातार गश्त और पेट्रोलिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों एवं अवैध गतिविधियों पर नजर रखी।
इसी क्रम में, 14 अगस्त को डोंगरगढ़ पुलिस ने ऐसे दो व्यक्तियों – देव सिंह बर्रे (उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम कातलवाही) और सोहेल खान (उम्र 20 वर्ष, निवासी रजा नगर, डोंगरगढ़) – के खिलाफ धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर उन्हें एसडीएम न्यायालय में पेश किया।
दोनों आरोपियों पर हमेशा मारपीट, झगड़े और विवाद में संलिप्त रहने के कारण मोहल्ले की शांति व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की असामाजिक हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
