
राजनांदगांव। गोविन्दा उत्सव को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर डोंगरगढ़ पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश पर, अति. पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा व एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह अपनी टीम के साथ लगातार गश्त व पेट्रोलिंग कर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक 16.08.2025 को डोंगरगढ़ पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर बड़ी कार्यवाही की। पुलिस ने ऐसे 06 व्यक्तियों के विरुद्ध, जो हमेशा मारपीट, विवाद और लड़ाई-झगड़े में संलिप्त रहते हैं तथा शांति व्यवस्था भंग करते हैं, धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की। सभी आरोपियों को माननीय एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये गये व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं –
- रहमान खान पिता ईस्ताखार खान, उम्र 34 वर्ष, निवासी बुधवारी वार्ड क्रमांक 14, कादरवली मजार के पास, थाना डोंगरगढ़।
- राजू पासी पिता नरेश पासी, उम्र 42 वर्ष, निवासी बुधवारी पारा, डोंगरगढ़।
- राजेश पासी पिता सुरेश पासी, उम्र 30 वर्ष, निवासी बुधवारी पारा, डोंगरगढ़।
- गोलू उर्फ अमन यादव पिता स्व. तेजलाल यादव, उम्र 26 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 15, बुधवारी पारा, डोंगरगढ़।
- प्रकाश कन्नौजिया पिता राजू कन्नौजिया, उम्र 19 वर्ष, निवासी बुधवारी पारा, डोंगरगढ़।
- करण कुमार डोंगरे पिता रंजीत डोंगरे, उम्र 19 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 12, बुधवारी पारा, डोंगरगढ़।
