
राजनांदगांव। 13 अगस्त, 2025 को छत्तीसगढ़ के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के बीच एकजुटता की एक महत्वपूर्ण पहल देखने को मिली। प्रदेश के सबसे बड़े कर्मचारी संगठनों में से एक, छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने एक अहम बैठक बुलाई, जिसमें सेजेस (SEGES) शिक्षक एवं कर्मचारी कल्याण संघ (CGSTEWA) के अध्यक्ष विकास तिवारी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।
शंकरनगर स्थित फेडरेशन कार्यालय में आयोजित इस बैठक में विकास तिवारी ने सेजेस शिक्षकों और अन्य संविदाकर्मियों की लंबित मांगों को जोर-शोर से उठाया। उन्होंने इन कर्मचारियों के भविष्य की सुरक्षा के लिए नियमितीकरण, समान वेतन और अन्य सुविधाओं की मांग को सबके सामने रखा। उनकी बात पर बैठक में मौजूद सरकारी व्याख्याता तथा शिक्षक संघ के पदाधिकारियों सहित अन्य संगठनों ने भी उनकी पहल की सराहना की और मांगों का समर्थन किया।
इस दौरान विकास तिवारी ने फेडरेशन के अध्यक्ष श्री कमल वर्मा और सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में कर्मचारियों के हित के लिए सीजीएसटीईडब्ल्यूए (CGSTEWA) पूरी तरह से फेडरेशन के साथ मिलकर काम करेगा। यह बैठक छत्तीसगढ़ के सेजस कर्मचारियों के लिए एक नई उम्मीद जगा रही है कि अब कर्मचारी संगठन एकजुट होकर अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाएंगे।
