

राजनांदगांव। जिले से लगभग 20 किलोमीटर दूर घने जंगल के बीच बसे पहाड़ी पाठ देव स्थल उत्थान समिति ग्राम जोरातराई, मनगटा जंगल,स्टेशन मुढ़ीपार में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।
बाबा महाकाल के भव्य प्रतिमा शीश से निकलते जलधारा की मधुर ध्वनि और देवी की उपस्थिति भक्तों को अपनी ओर खींच रही है। इस साल भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मनोकामना दीप प्रज्वलित कर रहे हैं पहाड़ी पाठ समिति में इस वर्ष मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है और भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है
घने जंगल में प्राकृतिक रूप से घिरे होने के कारण यहां भक्तगण बड़ी संख्या में पहुंचते हैं मान्यता है कि घने जंगल में भगवान भोलेनाथ शिव शंकर मुंडी पेड़ के नीचे स्वयंभू प्रगट हुए थे जो हर साल भक्तों की भीड़ इसके दर्शन के लिए बढ़ रहे हैं और बाबा महाकाल भक्तों की मनोकामना को पूरी करती है यही कारण है कि यहां हर साल भक्तों की भीड़ बढ़ रही है।
पहाड़ी पाठ देव स्थल उत्थान समिति के पुजारी संतोष कुमार शर्मा एवं समिति अध्यक्ष व पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत जोरातराई संतोष कुमार साहू ने बताया कि इस वर्ष 298 दीप प्रज्वलित की गई है। पहाड़ी पाठ मंदिर समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार साहू, उपाध्यक्ष नरसिंह साहू, सचिव सुदामा लाल साहू, कोषाध्यक्ष रामलाल साहू, सहसचिव पुरुषोत्तम कुमार साहू, संरक्षक सुरेंद्र शर्मा,संरक्षक शिवलाल चक्रधारी,संरक्षक डॉक्टर जी एस राजपूत सहित भक्ति गणो ने दीप प्रज्वलन कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।
