राजनांदगांव:रक्तदान जीवन को बचाने का साधन ही नहीं बल्कि संवेदनशीलता, सेवा और समर्पण का प्रतीक…

राजनांदगांव।सेवा पखवाड़ा भाजपा ग्रामीण पश्चिम मंडल द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर में विशाल रक्तदान शिविर   कबीर कुटी आश्रम ग्राम सुंदरा में 21 सितंबर को आयोजन किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर पूरे देशभर में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में रविवार को भाजपा पश्चिम मंडल  द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने  शिविर का शुभारम्भ किया। कबीर कुटी आश्रम, सुंदरा में आयोजित इस ऐच्छिक रक्तदान शिविर नि: शुल्क रक्तदान शिविर में ग्रामीणों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में रक्तदान करने वाले सभी दाताओं का सम्मान करते हुए  उन्हें हेलमेट, प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष  कोमल सिंह राजपूत ने कहा कि रक्तदान महादान है। यह केवल किसी के जीवन को बचाने का साधन ही नहीं, बल्कि संवेदनशीलता, सेवा और समर्पण का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में हर वर्ग की भागीदारी समाज को नई दिशा देने का काम करती है। श्री राजपूत ने सभी रक्तदाताओं और आयोजन से जुड़े कार्यकर्ताओं को हृदय से साधुवाद और बधाई दी।

 इस मौके पर राजनांदगांव जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत,के साथ  जनपद अध्यक्ष प्रतिमा पप्पू चंद्राकर,मंडल अध्यक्ष मनोज साहू, जिला पंचायत सभापति देवकुमारी साहू,पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित चंद्राकर,जनपद सभापति पूर्णिमा साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा उईके, मंडल कोषाध्यक्ष कृष्णा साहू,मंडल उपाध्यक्ष मुकेश साहू ,महामंत्री बलराम निर्मलकर, मोतीलाल साहू संयोजक, हेमदीप साहू, हेमलाल साहू,कोमल टंडन, ग्राम पंचायत सुंदरा सरपंच हिपेन्द साहू, मिडिया प्रभारी देवल साहू, सोसल मीडिया प्रभारी राकेश साहू सिघोलिया एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी राजनांदगांव ग्रामीण पश्चिम मंडल एवं क्षेत्रवासी ग्रामीण जन बड़ी संख्या में  उपस्थित रहे।

*रक्तदान शिविर मे जितेंद्र साहू का जन्मदिन केक काटकर मनाया**

 रजिस्ट्रेशन प्रभारी हिपेद्र साहू एवं जितेंद्र साहू थे। भाजपा ग्रामीण पश्चिम मंडल अध्यक्ष मनोज साहू,बलराम निर्मलकर महामंत्री, मोती देवांगन सेवा पखवाड़ा प्रभारी, हेमदीप साहू, हेमलाल साहू कोमल टंडन ने सहित अन्य कार्यकर्ताओं का  विशेष योगदान रहा। रक्तदान शिविर में बालाजी ब्लड बैंक राजनांदगांव मदन साहू एल आई सी प्रॉपर्टी सलाहकार अपने सहयोगी टीम के साथ अपनी सेवाएं दी ।