
राजनांदगांव 22 सितम्बर 2025। 10वें आयुर्वेद दिवस पर 23 सितम्बर 2025 को सुबह 7 बजे शासकीय आयुष पॉलीक्लिनिक दीनदयाल नगर चिखली राजनांदगांव में रन फॉर आयुर्वेद का आयोजन किया जाएगा। रन फॉर आयुर्वेद में नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।
