राजनांदगांव:सीईओ जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने महिला एवं बाल विकास, तथा ग्रामीण आजीविका मिशन की संयुक्त बैठक ली…

राजनांदगांव 22 सितम्बर 2025। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की संयुक्त बैठक ली। सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि जिले में कोई भी गर्भवती माता एवं कुपोषित बच्चा विभागीय सेवाओं एवं योजनाओं से वंचित नहीं होना चाहिए।

उन्होंने एनआरएलएम की पोषण सखी, जेंडर दीदी को मिलकर व्यापक रूप से सर्वे कर सभी गर्भवती माता का आंगनबाड़ी केन्द्र एवं स्वास्थ्य केन्द्र पर अनिवार्य रूप से पंजीयन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चा प्रसव के समय ही स्वस्थ एवं सुपोषित हो, इसके लिए प्रत्येक गर्भवती माता आयरन टेबलेट एवं मल्टीविटामिन टेबलेट का सेवन जरूर करे। साथ ही हाईरिस्क गर्भवती माता को प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन चिन्हांकित करें और 4 एएनसी परीक्षण कराना एवं संस्थागत प्रसव कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने किशोरी बालिका को आयरन टेबलेट का वितरण सुनिश्चित करने कहा। कुपोषित बच्चों के माता-पिता को जागरूक करते हुए स्थानीय एवं घर पर उपलब्ध होने वाले खाद्य पदार्थों को खिलाने के लिए प्रेरित करने कहा। उन्होंने कहा कि बाजार में मिलने वाले कुरकुरे, चिप्स अन्य स्नैक्स बच्चों को कुपोषित करते है।


सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने प्रत्येक नवविवाहित दम्पती को विभाग द्वारा आयोजित सामुदायिक कार्यक्रम पालक चौपाल, पालक बैठक, वीएचएसएनडी में आमंत्रित कर जागरूक करने कहा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान एवं 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2025 तक चलाए जा रहे पोषण माह के संबंध में जानकारी ली एवं जनसमुदाय को लाभान्वित करने कहा।

जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से हेल्थ कैम्प का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है। जिससे बड़ी संख्या में गर्भवती माता एवं कुपोषित बच्चे लाभान्वित हो रहे है।

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरूप्रीत कौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न, परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, डीपीए, बीएमओ, बीपीएम, सीपीएम, मितानिन प्रशिक्षक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जिला मिशन प्रबंधक, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे।