राजनांदगांव:स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुरगी में 123 गर्भवती माताओ का जांच एवं नि:शुल्क दवाई वितरण…

राजनांदगांव। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुरगी में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का 24, 25,26 सितंबर 2025 तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।25 सितंबर को गर्भवती, बी.पी. शुगर जांच कर नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया।

25 सितंबर को 18 ग्राम पंचायतो स्वच्छता दीदियो 23 को स्वास्थ्य जांच कर नि :शुल्क दवाई वितरण किया गया।26 सितंबर को महिला प्रस्तुति विशेषज्ञ डॉक्टर मिताली दुवानी द्वारा गंभीर लक्षण वाले गर्भवती माताओ जांच किया गया एवं खान-पान संबंधित एवं स्वास्थ्य संबंधित परामर्श दिया गया। तीन दिनों तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत 123 गर्भवती माताओ का जांच कर नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया।26 सितंबर को महिलाओं का खुर्शी दौड़ आयोजित किया गया।

27 सितंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुरगी में रक्तदान शिविर जिला चिकित्सालय राजनांदगांव एवं लाइफ लाइन ब्लड सेंटर राजनांदगांव एवं राजनांदगांव ग्रामीण पूर्व मंडल भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें 35 लोगों द्वारा रक्तदान दिया गया।शिविर का सफल बनाने में डॉक्टर श्वेता बंसोड़, डॉ. तेजेंद्र वर्मा,मेघनाथ भुआर्य, बेबी शशि मेश्राम, यामिनी देशमुख, दीपचंद साहू,जय राम, विनय राजपूत, भगवती मांडवी, यश कुमार साहू, श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर अध्यक्ष जनपद पंचायत,श्रीमती देव कुमारी जिला पंचायत सदस्य, पप्पू चंद्राकर,लीलाधर साहू,गुरु चरण सिन्हा आदि मौजूद रहे।