राजनांदगांव:भाजपा तिलई मंडल मे सेवा पखवाड़ा के विभिन्न गतिविधियां सम्पन्न…

राजनांदगांव।भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर भारतीय जानता पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत  के आदेशानुसार और मंडल अध्यक्ष परदेशी सोनबोईर जी के नेतृत्व में पूरे मंडल में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलाये जाने वाले सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज अठवाँ, नव्वा, दसवाँ कार्यक्रम जो है संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुरुवात माँ भारती साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी जी की चैलचित्र में दीप प्रज्वलित कर हार माला अर्पित कर प्रारम्भ किया गया, तत्पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत गमछा हार माला पहनकर किया गया।

मंडल अध्यक्ष परदेशी सोनबोईर जी ने मंच संचलन करते हुये बताया की देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज हमने भी कार्यक्रम का आयोजन किये है जो इस प्रकार रहा…1. प्रबुद्ध वर्ग संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम को मंडल क्षेत्र से आये सभी जातीयों से उपस्थित बुजुर्ग सामाजिक व्यक्तियों का सम्मान भगवा गमछा पहनकर किया गया लगभग 250 से अधिक सामाजिक व्यक्तियों को सम्मान किया गया।

2. प्रधानमंत्री मोदी जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी जन्म से लेकर प्रधानमंत्री रहते कार्यकाल को विस्तार से फ्लेक्स बैनर के माध्यम से लोगो को दिखया गया।

3. ⁠लोकल फ़ार वोकल के बारे में भी विस्तार से बताया गया, स्वदेशी अपनाने लोगो को प्रेरित किया गया साथ ही स्वदेशी संकल्प पत्र भी भरवाया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे माननीय ख़ुबचंद पारख जी ने भी विस्तार से मोदी जी के व्यक्तित्व के बारे में बताते हुये कहा की नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री है चाहते तो अपना जन्मदिन टीवी, पेपर सोशल मीडिया में विभिन्न प्रखर के खर्चों प्रचार प्रसार के माध्यम से मना सकते थे लेकिन नहीं उन्होंने ये सब करने से मना कर दिया और कहा जन्मदिन मनाना है

तो सेवा के मंध्यम से मनाओ स्वास्थ्य शिविर लगाओ, पेंड लगाओ, खेल करवाओ, दिव्यांग लोगो को दिव्यांग उपकरण दो, रक्तदान शिविर करने, चित्रकला करवाओ आदि प्रकार से मनाने कहा और आज पूरे देश में सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए मंडल अध्यक्ष परदेशी सोनबोईर जी  को बधाई दिया ऐसा आयोजन 250 लोगो की भीड़ भोजन व्यवस्था सहित बहुत ही शानदार आयोजन संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे माननीय श्री खुबचंद पारख , जिला पंचायत सभापति श्रीमती शीला टाकेश सिन्हा , परदेशी सोनबोईर  तिलई म़ंडल अध्यक्ष , श्रीमति ललिता साहू  जनपद सदस्य, श्रीमति मंजू चंदेल  जनपद सदस्य,  राकेश साहू  महामंत्री तिलई मंडल,  यशवंत वर्मा  महामंत्री तिलई मंडल, शेखर यदु , टाकेश सिन्हा, राजेश्वरी साहू, डीगेंद्र सिन्हा, हरिचंद सिन्हा,  पूनम देवागंन  , श्री गोपी साहू , महेश यदु , रामकुमार वर्मा , दिनेश ठाकुर , परमानंद सिन्हा, जितेंद्र द्रिवेदी, डी डी साहू, ब्रिलियंट साहू सूर्यकांत भंडारी , मिलाप यदु   मोहन साहू जी, दुर्जन देवांगन, पंकज वर्मा, ईश्वर साहू, माहेश्वरी साहू, संगीता साहू, सुनंदा क्षत्री, शारदा साहू, उमाशंकर साहू, हेमंत लहरे , सन्नी साहू, डोमर साहू, मालिख़ाम कोसरे , गिरवर साहू, शशिकला बंजारे, नंदनी सेवता, कमल वर्मा,वेदव्यास साहू,गणेश साहू,अशोक सिंहा,रवि साहू,राजकुमार देवांगन, रिखी सेन, महेश सेन आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।