
राजनांदगांव।गैदाटोला परिक्षेत्र साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार साहू ने आदरणीय डाक्टर नीरेन्द्र साहू जी घर जाकर आशीर्वाद लिया इस अवसर पर जिला साहू समाज राजनांदगांव के उपाध्यक्ष मदनलाल साहू, नोबल साहू कोषाध्यक्ष जिला साहू समाज मिलाप दास साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज कुमरदा युगल किशोर साहू नवनिर्वाचित अध्यक्ष परिक्षेत्र कलडबरी भवभूति साहू गजेन्द्र साहू मातेखेडा धनेश कुमार साहू जयसिटोला एवं स्वजातीय बंधुओं उपस्थित थे।
आदरणीय डाक्टर नीरेन्द्र साहू जी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीरेंद्र साहू को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दिया तथा सामाज में युवा महिला एवं सभी भाईयों बहनों को साथ में लेकर चलने को कहा जिससे समाज का विकास हो और समाज में व्याप्त नशा पान, कुरीतियों को दुर किया जा सके ।
साहू समाज के गौरवशाली इतिहास एवं संस्कृति परंपरा है इस परंपरा को आज के युवाओं को आगे आकर और संगठित होकर सामाज को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है सामाज के सभी भाईयों बहनों को साथ में लेकर काम करना है इस अवसर पर सबको मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दिया।
