
राजनांदगांव। संस्कारधानी कहलाने वाला शहर इन दिनों स्वच्छता मुहिम की पोल खोलता नजर आ रहा है। मोहारा फ्लाईओवर के नीचे सुबह से लेकर रात तक खुलेआम शराब सेवन किया जा रहा है। इस अवैध गतिविधि से न केवल आसपास के लोग परेशान हैं, बल्कि क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था भी चरमराई हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, फ्लाईओवर के नीचे शराबियों का रोजाना जमावड़ा लगता है। पास की ठेलों और छोटी दुकानों में भी आसानी से शराब उपलब्ध हो जाती है। शराबखोरी के बाद शराब की बोतलें, प्लास्टिक पाउच, और डिस्पोजल सड़क पर फेंक दिए जाते हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में गंदगी और दुर्गंध फैल जाती है।
महिलाओं और राहगीरों का कहना है कि शाम के बाद तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है। शराबियों के कारण यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है। आसपास के लोग बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठा रहे हैं।
मोहरा रोड का यह क्षेत्र अब “वेस्टर्न चौराहा” के रूप में व्यस्त मार्ग बन चुका है, लेकिन फ्लाईओवर के नीचे खुलेआम शराब सेवन ने इलाके की छवि खराब कर दी है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि स्वच्छता और सुरक्षा दोनों बहाल हो सकें।
