
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025-26 के अंतर्गत आदर्श ग्राम सुरगी में पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सरपंच सुग्रीव साहू, उप सरपंच युवराज साहू, पंचायत सचिव जावंतीन चंदेल, रोजगार सहायक जाम बाई ठाकुर,पंच महेश दिवाकर, पंचायत ऑपरेटर रूपेंद्र चतुर्वेदी, मितानिन बहनें एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में पौधे लगाए गए। उपस्थित सभी लोगों ने पेड़ों की सुरक्षा और जल संरक्षण की शपथ ली।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, यह न केवल पर्यावरण को संतुलित रखते हैं बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए जीवनदायिनी भूमिका निभाते हैं। सभी ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की देखभाल स्वयं करेंगे ताकि यह एक हरित और स्वच्छ सुरगी का आधार बन सके।
