
राजनांदगांव । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज राजनांदगांव प्रवास के दौरान अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में जिम की फ्लोरिंग एवं जीर्णोद्धार कार्य व सामग्री का लोकार्पण किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने खिलाडिय़ों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष श्री सचिन बघेल, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण साहू, श्री कोमल सिंह राजपूत, श्री रमेश पटेल, श्री संतोष अग्रवाल, श्री खूबचंद पारख, श्री भावेश बैद, श्रीमती रेखा मेश्राम, श्री सुमीत उपाध्याय, श्री फिरोज अंसारी, कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
