
राजनांदगांव। पंडित शिवकुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र राजनांदगांव में बीते दिनों चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ग्रामीण उद्यमिता जागरूकता विकास योजना एवं कृषि औद्योगिक रेडी एंड ए आई ए कार्यक्रम के अंतर्गत ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्राम धामनसरा में आयोजित हुआ।
रेडी कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को ग्रामीण कृषि परिस्थितियों, किसानों की समस्याओं तथा कृषि विस्तार गतिविधियों से अवगत कराना है। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. विन्रमता जैन के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इस योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को किसानों से सीधा जुड़ाव, कृषि तकनीकों की समझ, ग्रामीण समस्याओं का अध्ययन तथा व्यावहारिक कृषि ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. नितिन तुर्रे, डॉ. मनोज चंद्राकर, रेडी कार्यक्रम के अधिकारी डॉ. शिवाजी लिमजे, डॉ. अभय बिसेन, डॉ. द्विवेदी प्रसाद, डॉ. महेंद्र देशमुख, डॉ. पूजा साहू एवं डॉ. डिकेश्वर निषाद उपस्थित रहे। सभी विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को ग्रामीण उद्यमिता, कृषि औद्योगिक विकास एवं रेडी कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 70 छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी दर्ज की।
