
राजनांदगांव। राहुल नगर वार्ड क्रमांक 32 लखोली में गौरा-गौरी एवं माता लक्ष्मी विसर्जन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वार्ड की महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर भव्य कलश यात्रा निकाली। यात्रा की शुरुआत वार्ड के मुख्य मंदिर प्रांगण से की गई, जो वार्ड के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुई।
कलश यात्रा के दौरान महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर मां गौरा-गौरी और माता लक्ष्मी के जयघोष लगाए। ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों की गूंज से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूब गया। वार्ड के लोग श्रद्धाभाव से कलश यात्रा में शामिल हुए और जगह-जगह महिलाओं का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद मनीष साहू एवं उनकी धर्मपत्नी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने मां गौरा-गौरी और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर वार्डवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। साथ ही सभी नागरिकों को गौरा-गौरी एवं लक्ष्मी विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
पूर्व पार्षद साहू ने कहा कि “ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में एकता, सहयोग और आस्था की भावना को प्रबल करते हैं। महिलाएं अपनी संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने में सबसे बड़ी भूमिका निभा रही हैं।”
कलश यात्रा के समापन पर सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में वार्डवासियों का उत्साह देखने लायक था।
