
राजनांदगांव ,
नवीन विधानसभा भवन के लोकार्पण एवं छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वें वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित राज्य उत्सव में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का रायपुर आगमन प्रस्तावित है। उनके स्वागत एवं सानिध्य प्राप्ति हेतु कार्यकर्ताओं को रायपुर पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करने मंडल स्तर पर बैठकों का दौर जारी है।
इसी कड़ी में आज तिलई मंडल में तैयारी बैठक आयोजित की गई, जिसमें भाजपा जिला पदाधिकारी रवि सिन्हा एवं तरुण लहरवानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ मां भारती, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
मंडल अध्यक्ष परदेसी सोनबोईर एवं समस्त मंडल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर रवि सिन्हा एवं तरुण लहरवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि —
> “यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि विश्व पटल पर भारत का गौरव बढ़ाने वाले हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी छत्तीसगढ़ की धरती पर पधार रहे हैं। उनके स्वागत के लिए अधिक से अधिक संख्या में अनुशासित रूप से रायपुर पहुंचकर हमें अपनी संगठनात्मक शक्ति एवं एकजुटता का परिचय देना है।”
आज के बैठक में मुख्य रूप से शीला टाकेश सिन्हा, प्रतिमा पप्पू चंद्राकर , अनीता सिन्हा , मंजू चंदेल , संकेत वैष्णव , ललिता साहू , गंगादास वैष्णव , गोपी साहू परदेशी सोनबोईर , राकेश साहू , यशवंत वर्मा , अजय ठाकुर , राजेश्वरी साहू, माहेश्वरी साहू, संगीता साहू, शारदा साहू, ईश्वर साहू, टीका साहू, टाकेश सिन्हा, मोहन साहू, चंद्रशेखर यदु, पंकज वर्मा, हेमंत लहरे, दधिबल वर्मा, रवि वर्मा, नीलाभ यदु, राजकुमार देवांगन, संतोष साहू, कैलाश वर्मा, गिरवर साहू, बिसन साहू, संजय टंडन, सोनसाय साहू, महेंद्र साहू, लेखू साहू, टुकेश साहू, ललित यादव, दुर्गा प्रसाद साहू, कृपा राम साहू, बलराज साहू, महेश सेना, शन्नी साहू, मुरारी साहू, सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
बैठक में कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया
बैठक में कार्यकर्ताओं को आवागमन, अनुशासन एवं सहभागिता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा रायपुर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया गया।
