
राजनांदगांव,
भारतीय जनता पार्टी मंडल कुमर्दा की बैठक आज स्थानीय कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से जिला भाजपा के पूर्व महामंत्री एवं बैठक प्रभारी श्री रविन्द्र वैष्णव उपस्थित रहे। साथ ही इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष हिरेन्द्र साहू, जिला पंचायत सभापति गोपाल भुआर्य, जिला भाजपा मंत्री बोधन साहू, मंडल अध्यक्ष हिरदेराम देवांगन, एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिरुद्ध चंद्राकर भी उपस्थित थे।
बैठक का प्रमुख एजेंडा आगामी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के छत्तीसगढ़ आगमन एवं रायपुर में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम की तैयारियों से संबंधित रहा।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रायपुर में होने वाले प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के स्वागत समारोह में मंडल स्तर पर अधिकतम कार्यकर्ता सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक को संबोधित करते हुए बैठक प्रभारी श्री रविन्द्र वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का छत्तीसगढ़ आगमन समस्त प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता इस ऐतिहासिक अवसर पर अनुशासन, एकता और उत्साह के साथ रायपुर पहुंचे तथा प्रधानमंत्री जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाए।

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी की संगठन शक्ति कार्यकर्ताओं की निष्ठा और सक्रियता से ही मजबूत होती है। राज्योत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री जी का संबोधन छत्तीसगढ़ के विकास के नए अध्याय का सूत्रपात करेगा।
बैठक को किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष हिरेन्द्र साहू एवं जिला भाजपा मंत्री बोधन साहू ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन मंडल अध्यक्ष हिरदेराम देवांगन द्वारा किया गया।
बैठक के दौरान दो नए कार्यकर्ताओं को गमछा पहनाकर भाजपा परिवार में शामिल किया गया, जिनका उपस्थित जनों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों, संगठन सुदृढ़ीकरण, बूथ स्तर पर संपर्क अभियान तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई।
निर्णय लिया गया कि प्रत्येक शक्ति केंद्र से निर्धारित संख्या में कार्यकर्ता रायपुर जाकर प्रधानमंत्री जी के संबोधन में सहभागी होंगे।
इस अवसर पर कोमल साहू (महामंत्री), नूनकरण भूआर्य, कंसुराम यादव, दीनू साहू, गोपाल साहू,सुन्दर साहू, पतिराम साहू, किशुन साहू, छबील साहू, गोविंद साहू, रामाधार चंद्रवंशी, मुकेश साहू, चोवा साहू, भारती देवागन, भूपेंद्र नायक, ओमप्रकाश साहू, चित्ररेखा साहू, राजवंतिन यादव, महाबती नेताम, नीलकंठ साहू,सहित मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष, मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सभी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के छत्तीसगढ़ आगमन का स्वागत करते हुए इसे प्रदेश के विकास के लिए ऐतिहासिक अवसर बताया।
