राजनांदगांव:बेमौसम बारिश ने अंचल के किसानों की बढ़ाई चिंता…

राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गैंदाटोला के आसपास के ग्राम खोरा टोला, कोलियरी, कोलिहालमती, दतरेंगा, पठान ढोड़गी, थैली टोला, मावलीचुवा, केशाल, हर्राटोला, चिरचारी, बेलरगोंदी, गर्रापार, जोशीलमती, आलीवारा, लुलीकसा, सीताकसा, मातेखेड़ा, फाफामार, नुनहाटोला सहित आसपास के गांवों में बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

दीपावली त्यौहार के तुरंत बाद अधिकांश किसानों ने जल्दी पकने वाली धान की कटाई प्रारंभ कर दी थी। लेकिन अचानक मौसम में आई उथल-पुथल और लगातार हो रही बारिश से खेतों में खड़ी एवं कटी हुई फसलें दोनों प्रभावित हो रही हैं।

खोराटोला निवासी सफल कृषक हीरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि “हम किसानों ने बड़ी मेहनत से फसल तैयार की थी। अब बेमौसम बारिश के कारण खेतों में कटाई की गई धान भीग रही है और अंकुरित होने का खतरा बढ़ गया है। यदि आने वाले दिनों में मौसम नहीं सुधरा तो भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। शासन को तुरंत सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा एवं बीमा राशि दिलानी चाहिए।”

इस संबंध में हीरेंद्र साहू के नेतृत्व में त्रिलोचन साहू, धनंजय, बालमुकुंद कुंजाम, ओमप्रकाश, कुमार साहू, शोभा साहू एवं पुरण साहू ने जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर से मुलाकात की।

कलेक्टर ने किसानों को आश्वस्त किया कि नुकसानग्रस्त फसलों का स्थल निरीक्षण करवाकर हर संभव सहायता का प्रयास किया जाएगा।