राजनांदगांव:शिवनाथ नदी के जंगलेशर मोखला एनीकट की ऊपरी परत उखड़ी राहगीरों को हो रही परेशानी मरम्मत की मांग…

राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जंगलेशर-मोखला के पास स्थित शिवनाथ नदी एनीकट की ऊपरी परत तेज पानी के बहाव के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। एनीकट की सतह जगह-जगह से उखड़ चुकी है और बीच-बीच में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे आवागमन करने वाले ग्रामीणों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रतिदिन हजारों लोग इसी मार्ग से शहर की ओर आते-जाते हैं, साथ ही स्कूली बच्चे भी इसी रास्ते का उपयोग करते हैं, जिससे किसी भी समय दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के मौसम के बाद से ही एनीकट की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, लेकिन अब तक शासन-प्रशासन की ओर से मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है।

क्षेत्रवासियों ने शीघ्र एनीकट की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि ग्रामीणों की आवाजाही सुरक्षित और सुगम हो सके।