राजनांदगांव: ग्राम पार्रीखुर्द में फसल चक्र परिवर्तन एवं जल स्वच्छता कार्यक्रम संपन्न…

राजनांदगांव । राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पार्रीखुर्द में फसल चक्र परिवर्तन एवं जल स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मेें किसानों को फसल चक्र एवं धान की बदले कम पानी में उगने वाली फसलों मक्का, सरसों सहित अन्य फसलों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। पॉपकॉर्न कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा मक्का (पॉपकॉर्न ) के लाभ एवं कंपनी द्वारा दी जानी सुविधाएं के सन्दर्भ में भी बताया गया।

कृषि विभाग द्वारा फसल चक्र परिवर्तन अपनाने वाले किसानों को लाखड़ी एवं सरसों बीज का वितरण किया गया। इस अवसर पर सरपंच, उपसरपंच, पंच, जनपद पंचायत सीईओ श्री मनीष साहू, एडीईओ जनपद पंचायत श्री बलबीर सिंह, एआरईओ कृषि श्री यूजवेन्द्र कटरे, सब इंजीनियर जन संसाधन श्री आरएस नेताम, तकनीकी सहायक सुरभि शुक्ला, सचिव पटवारी, कृषि व जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।