जिला मुख्यालय राजनांदगांव में बनाए गए 16 परीक्षा केन्द्र
राजनांदगांव 21 अगस्त 2024। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा एवं प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा का आयोजन रविवार 25 अगस्त 2024 को दो पालियों में आयोजित किया गया है। जिला मुख्यालय राजनांदगांव में भर्ती परीक्षा के लिए कुल 16 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में अपने साथ फोटो युक्त प्रवेश पत्र एवं मूल पहचान पत्र साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी परीक्षा के 1 दिन पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र का अवलोकन भी कर लें।