राजनांदगांव : रात्रि में बंद मकान का दरवाजा तोडकर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल…

थाना – पुलिस चौकी तुमडीबोड, थाना लालबाग

आरोपी – ओमप्रकाश बरेठ पिता स्व.गणेशुराम बरेठ उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम तिलईरवार पुलिस चौकी तुमडीबोड थाना लालबाग जिला राजनांदगांव (छ0ग0)


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहूल देव शर्मा एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्पेन्द्र नायक के दिशा निर्देशन पर चौकी तुमडीबोड स्टाफ के द्वारा दिनांक 22.09.2024 से दिनांक 23.09.2024 के मध्य रात्रि ग्राम तिलईरवार के बंद मकान में अज्ञात चोर द्वारा घर का दरवाजा तोडकर घर अंदर रखे पेटी से 01 जोडी चांदी का लच्छा, 02 जोडी चांदी का पायल, 02 जोडी चांदी का बिछिया, 01 नग चांदी का ताबीज, 01 नग सोने का मंगलसुत्र, 01 जोडी सोने का टाप्स और दीवान में रखे 04 नग फुलकांस का थाली एवं 03 नग फुलकांस का लोटा कीमती करीब 50000/रु. को चोरी करने की प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध विवेचना कार्यवाही में लिया गया तथा पुलिस चौकी तुमडीबोड द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी ओमप्रकाश बरेठ को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी करना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी से चोरी किये गये माल मशरूका को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त कर जेल भेजा गया।