मुंबई : सैफ अली खान का हमलावर ठाणे में गिरफ्तार…

मुंबई, 19 जनवरी/ बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. मुंबई पुलिस ने उसे ठाणे से पकड़ा है. आरोपी ठाणे में ही एक झाड़ियों वाले इलाके में छिपा हुआ था. पुलिस को शनिवार देर रात ये कामयाबी मिली है. उसे कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

मुंबई पुलिस के डीसीपी दीक्षित गेडाम ने बताया कि आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. अब तक को जांच के मुतीबिक पे बांग्लादेशी नागरिक बताया जा रहा है. पुलिस को दावा है कि चोरी के इरादे से आरोपी सैफ अली खान के घर में घुसा था. शरीफुल इस्लाम मुंबई में विजय दास के नाम से रह रहा था. ये 5-6 महीने पहले मुंबई पहुंचा था. हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था. डोसीपी. ने बताया कि मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद 16 जनवरी को बांद्रा के सतगुरु शरण अपार्टमेंट में सैफ अली खान के घर से निकलने के बाद पटवर्धन गार्डन के पास एक बस स्टॉप पर सोया

कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

रहा. इसके बाद में वो ट्रेन से वली (मध्य मुंबई में पहुंचा था. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 311, 331 (4) के साथ पासपोर्ट एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया, जांब में पता चला है कि आरोपी सीढ़ियों से सातवी-आठवीं मंजिल तक गया, फिर डक्ट एरिया में घुसा, वहां पाइप के जरिए 12वीं मंजिल पर चड़ा बाथरूम की खिड़‌की से सैफ के फ्लैट में घुसा, फिर वह बाथरूम से बाहर आया. इसी दौरान उसे सेफ के कर्मचारियों ने देखा की उनको धमकी देते हुए।

करोड़ रुपए मांगने लगा, सैफ के आने पर उनके उपर हमला कर दिया.

पुलिस की मानें तो सैफ पर हमले से पहले शरीफुल इस्लाम शहजाद का कोई क्रिमिनल रिकार्ड नहीं है. उसको दबोचने के लिए पुलिस को काफी सर्विलांस करना पड़ा कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. हमले से पहले और बाद के कई वीडियो की पड़ताल की गई. उसी में से एक 9 जनवरी का वीडियो शातिर का सुराग दे गया. वो 9 जनवरी को बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास एक बाइक से पहुंचा था फेस रिकॉग्निशन तकनीकी के जरिए पुलिस ने 9 जनवरी के उम वीडियो से आरोपी को खोज निकाला, फिर रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए बाइक वाले को पकड़ा उसी बाइक वाले ने शहजाद के ठिकाने का खुलासा पुलिस के सामने कर दिया. बाइक वाले ने ठाणे के कासारवडवली के जंगल का पता बताया, जहां आरोपी छिपा हुआ था. करीब 5 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद मुंबई पुलिस को कामयाबी मिल गई. आरोपी पकड़ लिया गया. उसे रविवार को कोर्ट में पेश किया गया.