
प्रत्येक भूमिहीन कृषि मजदूर का मिलेगा 10 हजार रूपये सालाना
नारायणपुर, 20 जनवरी 2025/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए वादों और गारंटी को पूरा करने की दिशा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक और कदम बढ़ा दिया है। दीनदयाल उपाध्याय कृषि मज़दूर कल्याण योजना के अंतर्गत भूमिहीन कृषि मजदूरों को सालाना 10 हजार रूपये आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। इसका लाभ छत्तीसगढ़ के 5,62,112 भूमिहीन कृषि मजदूरों को दी जाएगी, जिसके तहत् नारायणपुर जिले के अंतर्गत 493 भूमिहीन कृषि मजदूरों और 750 बैगा गुनियाओं को सालाना 10 हजार रूपये आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।
भूमिहीन कृषि मजदूरों के उत्थान के लिए दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ 20 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा वर्चुअल माध्यम से जिला कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने की गारंटी को साकार करने के तहत् छत्तीसगढ़ सरकार ने यह योजना लागू की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के भूमिहीन कृषि मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है।
भूमिहीन कृषि मजदूर कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रताप मण्डावी, रूपसाय सलाम, बृजमोहन देवांगन, नरेन्द्र मेश्राम, रीता मंडल, पार्षदगण प्रमिला प्रधान, जैकी कश्यप, अनीता कोरेटी, भगवती हलदर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, अभिषेक गुप्ता, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, गौतम पाटिल, तहसीलदार सौरभ कश्यप और बड़ी संख्या में भूमिहीन कृषि मजदूर उपस्थित थे।