
बच्चों के रचनात्मक और बौद्धिक विकास के लिए ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण है
कोरिया, 5 जून 2025/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग, कोरिया द्वारा आयोजित दस दिवसीय जिला स्तरीय समर कैंप का समापन समारोह मंगलवार को शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, बैकुंठपुर में संपन्न हुआ। यह समर कैंप 26 मई से 04 जून 2025 तक आयोजित किया गया था।
इस आयोजन का संचालन कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन और जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया। समापन कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री गुप्ता, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री ब्रजराज गिरी, तथा विद्यालय के प्राचार्य श्री अमृत लाल गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कुल 120 छात्र-छात्राओं ने इस शिविर में भाग लिया। बच्चों के लिए विभिन्न रचनात्मक और बौद्धिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें तीन प्रमुख विधाएं शामिल थीं। भाषा कौशल विकास कक्षा में 35 छात्र-छात्राएं, शास्त्रीय नृत्य (कथक) में 25 छात्राएं, शतरंज प्रशिक्षण में 40 छात्र, विज्ञान प्रयोग आधारित ‘करके सीखें‘ गतिविधि में 20 छात्र-छात्राएं शामिल थे।