अम्बिकापुर : 07 अक्टूबर तक मध्यस्थता राष्ट्र के लिए अभियान का किया जाएगा आयोजन…

अम्बिकापुर, 03 जुलाई 2025/ राष्ट्र विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सरगुजा के. एल. चरयाणी के मार्गदर्शन में 01 जुलाई से 07 अक्टूबर 2025 तक मध्यस्थता राष्ट्र के लिए अभियान का आयोजन किया गया है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव लीनम बनसोड़े ने बताया कि उक्त अभियान के तहत विवाह संबंधी प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, चैक बाउंस संबंधी प्रकरण, सेवा संबंधी प्रकरण, राजीनामा योग्य दाण्डिक प्रकरण, ऋण वसूली प्रकरण, उपभोक्ता फोरम संबंधी प्रकरण, भूमि अधिग्रहण संबंधी वाद तथा व्यवहार वाद मंग मध्यस्थता कार्यवाही के माध्यम से त्वरित निपटारा किया जा सकता है।