
एमसीबी/18 जुलाई 2025/ न्यायालयीन प्रक्रिया एवं साक्ष्य अधिनियम संबंधी कार्यशाला का आयोजन 20 जुलाई 2025 को प्रातः 11: 00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। इस कार्यशाला में माननीय न्यायधीशों जिला न्यायालय मनेंद्रगढ़ द्वारा “न्यायालयी प्रक्रिया एवं साक्ष्य अधिनियम“ संबंधी प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के समस्त अनुविभागी अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार एवं उनके रीडर उक्त कार्यशाला में निर्धारित तिथि को समयानुसार उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, ताकि न्यायालयीन प्रकरणों के संचालन में विधिक दक्षता प्राप्त की जा सकें।