
खैरागढ़ । शहर में आई बाढ़ के दौरान ईतवारीबाजार इलाके में बाढ़ के बहते पानी में नहाने कूदा युवक बाढ़ में बह गया। ईतवारीबाजार में दोपहर बाद बाढ़ का रौद्र रूप सामने आया। शीतला मंदिर के बाद सबसे ज्यादा बहाव वाले क्षेत्र में कई युवक जान जोखिम में डालकर नहाने कूद रहे थे।
इस दौरान एक युवक के बाढ़ में बहने की जानकारी देर शाम तक उसके घर नहीं लौटने पर हुई तो दूसरे युवक की जान बाल-बाल बच गई। बहे युवक की जानकारी आने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। रात में बाढ़ का पानी उतरने के बाद ईतवारी बाजार इलाके से युवक की खोज भी शुरू की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने देररात ही एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। रविवार सुबह से एसडीआरएफ टीम के शहर पहुंचते ही युवक की खोज शुरू की गई।
इस दौरान एक युवक के बाढ़ में बहने की जानकारी देर शाम तक उसके घर नहीं लौटने पर हुई तो दूसरे युवक की जान बाल-बाल बच गई। बहे युवक की जानकारी आने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। रात में बाढ़ का पानी उतरने के बाद ईतवारी बाजार इलाके से युवक की खोज भी शुरू की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने देररात ही एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। रविवार सुबह से एसडीआरएफ टीम के शहर पहुंचते ही युवक की खोज शुरू की गई।
ईतवारी बाजार में बाढ़ का पानी लबालब होने के बाद कई युवक जान जोखिम में डालकर बाढ़ के तेज बहाव में नहाने कूदे थे। इसमें अंबडेकर वार्ड निवासी 20 वर्षीय अमित यादव भी शामिल था। बताया गया कि बाढ़ देखने आए कई लोगों ने इन युवकों को बाढ़ में नहाने और बार-बार कूदने से मना किया लेकिन वे नहीं माने। काफी देर तक नहाने के बाद बाकी युवक घर लौट गए लेकिन अमित का पता नहीं चला। देर शाम तक उसके घर नहीं आने पर परिजनों को चिंता हुई
खोजबीन शुरू की गई तो उसका पता नहीं चला जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इसी तरह एक अन्य युवक बाबू यादव तुरकारीपारा भी शीतला मंदिर के पीछे बाढ़ के बहाव में नहाने कूदा था। मंदिर के पीछे काफी बड़ा और बंद नाले में वह तेज बहाव में बह गया। नाला लंबा होने के बाद भी गनीमत रही की बाबू दो सौ मीटर से ज्यादा लंबे बंद नाले के दूसरे छोर पर पानी के बहाव के साथ निकल गया। हालंकि उसे काफी चोटे आई है लेकिन रविवार दोपहर तक अमित कीखोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया था। थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें युवक की खोज में जुटी है। लगभग सात किमी तक मुतेड़ा में बने बांध तक युवक कीकी तलाश जारी है