राजनांदगांव : सांसद संतोष पांडेय के प्रयासों से जबलपुर से रायपुर तक नई ट्रेन का शुभांरभ…

➡️ रक्षाबंधन के पूर्व बहनों को सांसद संतोष पान्डेय का उपहार

राजनांदगांव। भारतीय रेल्वे रेल यात्रियों की सुविधाओं मे विस्तार के लिए निरंतर कार्य कर रही है, उसी कड़ी मे राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र को बड़़ी सौगात मिली है जिसके अंतर्गत जबलपुर से रायपुर के मध्य नई इंटरसिटी ट्रेन के समय सारिणी जारी की गई है। ज्ञात है कि विगत 29 मई को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने तीन नए ट्रेन चलाए जाने के घोषणा की थी, जिसमे जबलपुर से रायपुर व्हाया नैनपुर-बालाघाट से गोंदिया-राजनांदगांव-रायपुर भी शामिल था। इस विषय पर क्षेत्रीय सांसद संतोष पान्डेय ने बताया कि वे विगत तीन वर्षो से उक्त मार्ग पर ट्रेन आरंभ कराए जाने हेतु प्रयासरत थे जिसमे अभी सफलता प्राप्त हुई है।

सांसद पान्डेय आगे बताया कि अलग अलग समाज की बेटियां जबलपुर-बालाघाट से राजनांदगांव, दुर्ग व रायपुर मे शादी होकर आई है इन्ही क्षेत्रों की बेटियां भी शादी होकर जबलपुर-बालाघाट गई है जिनके आवागमन हेतु सीधे कोई सुविधा नही होने के कारण सड़क मार्ग अथवा दो ट्रेन बदलकर आवागमन करते रहे है। अब सीधे जबलपुर तक ट्रेन पहुंचने से आवागमन मे सुविधा होगी व यात्रा सुरक्षित भी हो सकेगी। सांसद ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने रक्षाबंधन के पूर्व उक्त मार्ग मे नई ट्रेन आरंभ कर बहनों को उपहार दिया है।

संासद ने बताया कि 03 अगस्त दिन रविवार को जबलपुर से निकले वाली इंटरसिटी ट्रेन को रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे तत्पश्चात ट्रेन संसदीय क्षेत्र के डोंगरगढ़ स्टेशन मे शाम 05 बज कर 15 मीनट पर पहुंचेगी व राजनांदगांव स्टेशन मे शाम 05 बज कर 45 मीनट पर पहुंचेगी। सांसद संतोष पान्डेय ने राजनांदगांव व डोंगरगढ़ के समस्त नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या मे स्टेशन पहुंच कर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएं व नएं ट्रेन का स्वागत करे।