राजनांदगांव : जिला परिषद राजनांदगांव की समीक्षा बैठक के बीच मित्रता दिवस संपन्न…

राजनांदगांव : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद एवं जिला सैन्य मातृशक्ति राजनांदगांव ने 03 अगस्त 2025 को मित्रता दिवस के अवसर पर विशेष बैठक रखा गया था। जिसमें जिला संयोजक के लिए श्री संतोष सिंह जी को सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया। जिला परिषद द्वारा निःशुल्क तैराकी प्रशिक्षण एवं डोंगरगढ़ में चलाए जा रहे निःशुल्क योद्धा फिजिकल अकादमी के कार्यों का समीक्षा किया गया ।

जिसे भविष्य में वृहद रूप चलाए जाने पर व्यापक चर्चा किया गया ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री अशोक झा, संरक्षक जीएस भाटिया , बसंत रावटे,गुमान साहू , झनक विश्वकर्मा, उमेश गंगबेर ,पियूष साव ,संतोष सिंह, अमर साव,संजय पवार, अंगेश्वर सिन्हा, भोजेश्वर गंजीर,भूषण सिन्हा, तिरुपति राव, जी राजू ,कमलेश विजयवार, युगलकिशोर, कन्हैया साहू , कलीराम , सी एल साहू,ईश्वर जागृत ,विशाल साहू , एके पाण्डेय,उमा सिन्हा,कृष्ण कुमार , युवराज साव, नकुल साहू , नागेंद्र तिवारी,विनोद यादव, घनश्याम साहू ,सावन वर्मा , आर के मिश्रा शामिल हुए। सैन्य मातृशक्ति से जिला अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रावटे ,संगीता साहू, ठगिया साहू, भुनेश्वरी साव,मिनेश साहू,कल्पना झा, शिवानी साव,सुनीता राव ,चंदा रानी, सुभद्रा , पी ज्योति ,दूरपति साहू ,एवं शीतल सिन्हा उपस्थित रहे।