
- 100 चूजों से प्रारंभ मुर्गी पालन व्यवसाय अब हर माह 1 हजार चूजो में पहुंचा, हर माह हो रही 20 से 40 हजार रुपए तक की आमदनी
- पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत 5 लाख रुपए में मिली 35 प्रतिशत की सब्सिडी, मिली राहत
- कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने किया मुर्गी फार्म का निरीक्षण, कहा प्रशासन से मिलेगा हरसंभव मदद
- कलेक्टर ने की ऊषा के व्यावसायिक की जानकारी की सराहना

मोहला 04 अगस्त 2025। केंद्र शासन की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के कुशल क्रियान्वयन ने जिले के विकासखंड मोहला के ग्राम एकटकन्हार निवासी श्री अजीत हिड़को एवं उनकी पत्नी श्रीमती उषा के जीवन में एक बदलाव लाने का कार्य किया हैं। 100 चूजों से प्रारंभ कुक्कुट व्यवसाय आज प्रतिमाह 1 हजार चूजों में पहुंच चुका हैं। जिससे उन्हें अच्छी खासी आय प्राप्त हो रही हैं।
विकासखंड मोहला के ग्राम एकटकन्हार निवासी श्री अजीत हिड़को व उनकी पत्नी श्रीमती उषा हिड़को ने केंद्र शासन की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत 5 लाख रुपये का बैंक से ऋण लेकर मुर्गी पालन व्यवसाय प्रारंभ किया हैं। जिसमें उन्हें 35 प्रतिशत की सब्सिडी प्राप्त हुई, जिससे काफी राहत मिली है।
कभी कृषि एवं निजी नौकरी से प्राप्त आय से आर्थिक तंगी से जूझते इस दंपती ने कभी हार नहीं मानी और गांव में ही कुछ नया करने की सोच ने उन्हें मुर्गी पालन की ओर प्रेरित किया। शासन की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ लेकर उन्होंने मुर्गी पालन व्यवसाय का कार्य प्रारंभ किया। जिसमें उनका सहयोग उनकी पत्नी बखूबी कर रही है। आज उनकी मेहनत, संकल्प और दूरदर्शिता ने उनके परिवार को आज आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना दिया।
श्रीमती उषा हिड़को ने बताया कि उन्होंने पति के साथ मिलकर कच्चे मकान के एक छोटे से कमरे से मात्र 100 देशी चूजों से कुक्कुट पालन शुरू किया था। नियमित प्रयास, प्रशिक्षण और मेहनत के फलस्वरूप आज प्रतिमाह लगभग 1 हजार देशी मुर्गियों का उत्पादन कर रहे हैं। जिससे उन्हें 20 से लेकर 40 हजार तक की आमदनी हो रही हैं। उनके पति कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग अंजोरा, कृषि विज्ञान केंद्र व अन्य सेमिनारों से प्रशिक्षण लेकर तकनीकी जानकारी प्राप्त की, जिससे उन्हें व्यवसाय में काफी सहयोग और लाभ मिला हैं। आज उनका पूरा परिवार खुश हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।
- कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने कहा मिलेगा हरसंभव मदद, श्रीमती ऊषा की व्यावसायिक जानकारी की सराहना
कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने अजीत एवं उषा हिड़को के कुक्कुट फार्म का निरीक्षण किया था। इस दौरान व्यवसाय में सहयोग करने वाली उनकी पत्नी श्रीमती ऊषा की कुक्कुट व्यवसाय की गहन जानकारी की सराहना की। उषा हिड़को बताया कि वह स्वयं बिहान से जुड़कर पशु सखी के रूप में भी कार्य कर रही हैं, जिससे उनकी आय में भी वृद्धि हुई है। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप और बेहतर कार्य करो और आगे बढ़ो, प्रशासन की ओर से प्राथमिकता से सहयोग प्रदान किया जाएगा।