
राजनांदगांव। ग्राम पंचायत भवन में बैठक प्रभारी श्रीमती जागृति यदु जिला पंचायत सदस्य की अगुवाई एवं गैंदाटोला मंडल के वरिष्ठ/कनिष्ठ पदाधिकारियों भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रदेश और जिला भाजपा के निर्देश पर मंडल के प्रत्येक शक्ति केंद्रों में तिरंगा यात्रा निकालने हेतु रूपरेखा बनाने बैठक रखा गया उक्त बैठक में प्रभारी द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर देशव्यापी तिरंगा यात्रा “मोर तिरंगा मोर अभिमान” हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की गई यह अभियान हर भारतीय के मन में तिरंगे के प्रति गर्व और आत्मीयता को जागृत करने का प्रेरणादायक माध्यम है इस अभियान से जुड़कर राष्ट्रभक्ति का संदेश जन – जन और घर – घर तक पहुंचाए उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं द्वारा मंडल स्तरीय वृहद “तिरंगा यात्रा” डीजे और 150 मोटर साइकिल के साथ 13 अगस्त को शक्ति केंद्र कल्लू बंजारी से शक्ति केंद्र चिरचारी कला तक यात्रा निकाली जाएगी उक्त यात्रा का जगह जगह पर स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत किया जाएगा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील प्रभारी और मंडल अध्यक्ष खिलेश्वर साहू द्वारा की गई है बैठक में प्रमुख रूप से आत्माराम चंद्रवंशी,मदन साहू ,सुकृत साहू , हेमिन साहू जनपद सदस्य, आलोक मिश्रा , घासी साहू, मदन साहू,संयोजक कुमार साय साहू, सह संयोजक एस कुमार सिन्हा , कीर्ति गंगा सागर ,रीना कुलदीप ,मनीष त्रिपाठी हिना शिंदे, घनश्याम साहू ,मधु यदु, विजय अग्रवाल ,चित्रांगन साहू ,भूपेन्द्र निर्मलकर, दिलीप साहू , प्रदीप वर्मा ,गोपाल सेन , गजेंद्र साहू,धन्ना सोनी,गौरव अग्रवाल,कोमल साहू, अश्वन साहू,उमेश चंद्रवंशी,भूपेन्द्र अग्रवाल,गिरधारी साहू कल साहू, मनोज शिंदे,एवं बैठक में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे बैठक का संचालन मंडल कोषाध्यक्ष हनीफ कुरैशी द्वारा किया गया।
