
- पैक्स समितियों की संख्या बढ़ने से किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
- नई समितियों से किसानों को कृषि ऋण, खाद-बीज एवं उपज का उचित मूल्य मिलने में मिलेगी सुविधा
- नई प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों का पुनर्गठन हेतु 22 अगस्त तक मंगाए गए अभ्यावेदन,दावा-आपत्ति
मोहला 12 अगस्त 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के सहकार से समृद्धि पहल के अंतर्गत जिले में सहकारी समितियों की संख्या बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत 19 पुरानी पैक्स समितियों का पुनर्गठन एवं 19 नई प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के गठन प्रस्तावित है। जिससे जिले में पैक्स समितियों की कुल संख्या 38 हो जायेगी।
जिले में पैक्स समितियों की संख्या बढ़ने से किसानों को अल्पकालीन कृषि ऋण, खाद-बीज प्राप्त करने एवं अपनी फसल बेचने के लिए कम दूरी तय करनी पड़ेगी। इसके अतिरिक्त किसानों एवं जनसामान्य को पैक्स समितियों द्वारा दी जा रही अन्य सुविधाओं का लाभ नजदीकी समितियों में मिलने से किसानों के श्रम, समय एवं पैसों की बचत होगी। सहायक आयुक्त सहकारिता एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री अनिल कुमार बनज ने जानकारी देते हुए बताया कि नई प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों पुनर्गठन योजना-2025 के लिए अभ्यावेदन,दावा-आपत्ति 22 अगस्त 2025 तक मंगाए गए है।
जिसे सचिव छ.ग. शासन सहकारिता विभाग को संबोधित करते हुए कार्यालय आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं, छत्तीसगढ़ विभागाध्यक्ष कार्यालय ब्लॉक बी, तृतीय तल, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर, अटल नगर, पिन कोड-492002 में पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट अथवा व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत कर सकते है। उक्त सूचना सहायक आयुक्त सहकारिता एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं, जिला मोहला-मानपुर-अं.चौकी के कार्यालय वागीनसुर रोड, मोहला के अतिरिक्त जिले की सभी 19 आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या.राजनांदगांव की शाखा मोहला,मानपुर,सीतागांव,अं.चौकी में सूचना पटल पर आम जनता के सूचनार्थ हेतु चस्पा किया गया है।
- इन स्थानों में नई समितियों का गठन प्रस्तावित
कनेरी, वासड़ी, माडिंगपिडिंग भुर्सा, पुत्तरगोंदी कला, आलकन्हार, कुमली, टोहे, भावंसा, दिघवाड़ी, सरखेड़ा, कंदाड़ी, गौलीटोला, आड़ेझर, दाउटोला, चिखली, रेंगाकठेरा, अरजकुंड, कोरचाटोला एवं मुड़पार कुल 19 नवीन प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों का गठन किया जाना प्रस्तावित है।
