राजनांदगांव : राजनांदगांव पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ध्वजारोहण कर बढ़ाया उत्साह…

राजनांदगांव। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस ने ध्वजारोहण कर ग्रामीणों और बच्चों में देशभक्ति का उत्साह जगाया।

15 अगस्त को थाना बोरतलाव एवं डीआरजी पुलिस टीम ने ग्राम कौहापानी में, कोठीटोला कैंप एवं आईटीबीपी ने ग्राम कन्हारटोला व मांगीखुटा में, जोब कैंप पुलिस ने ग्राम बिजेपार में, पुलिस चौकी मोहारा एवं कन्हारगांव पुलिस ने ग्राम उदरीछापर में, थाना छुरिया पुलिस ने ग्राम बम्हनी चारभाठा में तथा थाना गैंदाटोला पुलिस ने ग्राम घोठिया में सुबह 7 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाया।

इस दौरान स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को जोश से भर दिया। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकास में सहभागिता का संदेश दिया।

कार्यक्रम में मिठाई बांटकर खुशियां साझा की गईं। ग्रामीणों ने सुरक्षा के बीच यह आयोजन करने पर पुलिस का आभार जताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से न केवल उत्साह बढ़ता है, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास का रिश्ता भी मजबूत होता है।

पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को शिक्षा के महत्व और उज्ज्वल भविष्य की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। साथ ही शांति, कानून व्यवस्था और विकास में सहयोग देने का आह्वान किया।