
राजनांदगांव। 79 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित जोशी लमती सोसायटी में ध्वजारोहण समिति के प्राधिकृत अधिकारी/अध्यक्ष हिरेन्द्र कुमार साहू खोरा टोला द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसमें से प्रमुख रूप से गोमती बाई सरपंच जोशी लमती ,घांसी साहू, तामेश्वर साहू, तामेश्वर साहू, यादव राम साहू,लखन लाल,ताजू राम चंद्रवंशी, कोमल साहू, संतोष कुमार, गणपत सिन्हा समिति प्रबंधक जोशी लमती, बहादुर कोटेलकर, लोकनाथ साहू, जसवंत सिन्हा,सनद साहू, मोती साहू,मोहन साहू,नेमन मरकाम,मीलू राम चन्द्र वंशी,धरम लाल,टेमन साहू, सभी स्कूल के शिक्षक गण, स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।साथ ही सोसायटी प्रांगण में वृक्षारोपण कार्य भी किया गया।

