राजनांदगांव : शराब पीने के पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार…

राजनांदगांव। थाना बसंतपुर पुलिस ने मारपीट और रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया है। वहीं मामले में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान भूषण उईके (28 वर्ष) पिता मनोज उईके, निवासी नंदई बस्ती अखाड़ा चौक थाना बसंतपुर के रूप में हुई है। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है, जिसके खिलाफ पूर्व में मारपीट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार, घटना 14 सितंबर 2025 की है। प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने दोस्तों के साथ मोहारा ओवरब्रिज के पास खड़ा था। उसी समय आरोपी भूषण उईके, देवा यदु और अन्य साथियों ने शराब पीने के नाम पर पैसे की मांग की। पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्कों व बीयर की खाली बोतल से मारपीट की।

मामले में थाना बसंतपुर पुलिस ने अपराध क्रमांक 430/25 धारा 296, 115(2), 119(2), 351(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज किया था। विवेचना के दौरान पहले ही दो आरोपी – देवा यदु और इमरान खान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब फरार आरोपी भूषण उईके और महेंद्र उर्फ गुलशन उर्फ गुल्लू उईके (23 वर्ष), निवासी नंदई बस्ती अखाड़ा चौक को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में सउनि गोवर्धन देशमुख, आरक्षक कुश बघेल, मोहसीन खान और आशीष मानिकपुरी की सराहनीय भूमिका रही।

पुलिस ने बताया कि प्रकरण के एक अन्य आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।