

राजनांदगांव। जनपद सभापति श्रीमती खुशबू राकेश साहू ने आज प्रथम बार रक्तदान किए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी कि ओर से सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया जा रहा है।जिसमें आज भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण पश्चिम मंडल राजनांदगांव के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन ग्राम सुंदरा में दिनांक 21 सितम्बर रखा गया था।
जिसमें मुख्य अतिथि जिला राजनांदगांव अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, जनपद अध्यक्ष प्रतिमा पप्पू चंद्राकर,जिला पंचायत सभापति देवकुमारी साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा उईके,मंडल अध्यक्ष मनोज साहू,मंडल उपाध्यक्ष मुकेश साहू ,महामंत्री बलराम निर्मलकर, मोतीलाल साहू संयोजक, हेमदीप साहू, हेमलाल साहू,कोमल टंडन, ग्राम पंचायत सुंदरा सरपंच हिपेन्द साहू, मिडिया प्रभारी देवल साहू, सोसल मीडिया प्रभारी राकेश साहू सिघोलिया एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी राजनांदगांव ग्रामीण पश्चिम मंडल उपस्थित रहे।
श्रीमती खुशबू राकेश साहू जनपद सभापति रक्तदान किए और कहा रक्तदान से बड़ा और कोई दान नहीं हमारे एक सोच से किसी व्यक्ति कि जान बच सकती है आप सभी भी रक्त दान जरूर करें।
