राजनांदगांव:गुंगेरी नवागांव में राष्ट्रीय पोषण माह का हुआ आयोजन…

राजनांदगांव 22 सितम्बर 2025। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना डोंगरगांव सेक्टर आरी अंतर्गत ग्राम गुंगेरी नवागांव के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में राष्ट्रीय पोषण माह एवं साक्षरता के तहत किशोरी बालिकाओं को स्थानीय खाद्य पदार्थों एवं मोटे अनाज (मिलेट्स) की पोषणीय गुणवत्ता के संबंध में जानकारी दी गई।

यूनिसेफ के श्री कोमल लहरे ने स्थानीय खाद्य पदार्थों एवं उनकी पोषणीय गुणवत्ता सहित मोटे अनाज और मिलेट्स के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। एनीमिया के कारण और एनीमिया से बचाव स्कूलों में किशोरी बालिकाओं को दी जाने वाली आयरन फोलिक एसिड की नीली और गुलाबी गोलियों, पोषण वाटिका, बागवानी का महत्व बताया तथा जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया गया।

इसके साथ ही मिशन शक्ति के जिला मिशन समन्वयक श्री किशोर माहेश्वरी ने पैकेट और डिब्बा बंद वाले खाद्य पदार्थ, जंक फूड, शक्कर एवं तेल का कम से कम सेवन करने तथा बेहतर स्वास्थ्य के लिए दिनचर्या के संबंध में जानकारी दी। पोषण आहार और पूरक पोषण आहार का महत्व बताने के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा, व्यक्तिगत सुरक्षा, बुरे स्पर्श की पहचान, सड़क सुरक्षा, नशे से दूरी सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।

विद्यालय में जिज्ञासा बॉक्स की भी स्थापना की गई, ताकि जिज्ञासा बॉक्स के माध्यम से सवाल पूछकर स्कूल की किशोरी बालिकाएं अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त कर सके। कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग जैसे रचनात्मक आयोजन भी किए गए और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में टीएचआर और मिलेट्स से तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन भी बनाएं गए। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच, ग्राम सचिव, शाला के शिक्षक, पर्यवेक्षक श्रीमती गीतांजलि दीवान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सुर्का तुमरेकी, सावित्री यादव, अंजू देवांगन सहित बड़ी संख्या में बालिकाए उपस्थित थी।