राजनांदगांव : डोंगरगढ़ पुलिस की कार्रवाई, अवैध शराब जप्त…

डोंगरगढ़ पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर बड़ी कार्रवाई की है। फरार आरोपी खेमलाल कदम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी के पास से देशी शराब के पौवे और मसाला शराब की बोतलें जब्त की गई हैं।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी खेमलाल कदम अपने चखना दुकान के पीछे अवैध शराब रखकर बिक्री कर रहा है। जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन तलाशी में डस्टबिन और बोरी से 16 पौवा शोले देशी प्लेन और 14 पौवा शोले देशी मसाला शराब जब्त की गई। कुल 2,680 रुपए मूल्य की शराब को पुलिस ने कब्जे में लिया।

विवेचना के दौरान फरार आरोपी की तलाश जारी रही और आखिरकार 24 सितंबर को पुलिस ने उसे डोंगरगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

आरोपी खेमलाल कदम के खिलाफ पहले भी जुआ और आबकारी एक्ट के कई प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि डोंगरगढ़ क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और ऐसे तत्वों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

अवैध शराब, सटोरियों, पॉकेटमारों और असामाजिक तत्वों पर पुलिस लगातार पैनी नजर बनाए हुए है। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि सामने आने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

डोंगरगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।