
राजनांदगांव। जिला अंतर्गत जनपद पंचायत छुरिया के ग्राम पंचायत करमरी में हायर सेकंडरी स्कूल प्रांगण में मंच के पास वर्षों से लंबित टीन शेड निर्माण के मांग को सरपंच दीनदयाल (दीनू) साहू के अथक प्रयास से विधायक निधि से टीन शेड निर्माण कार्य सफल हुआ ।
यह वि.खं.छुरिया का शायद पहला ग्राम पंचायत होगा जहां स्कूल प्रांगण के मंच में टीन शेड का निर्माण हुआ हो। स्कूल के छात्र छात्राओं को बारिश और गर्मी से बचने के साथ ही, स्कूल के सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए यह कारगर साबित होगा। ग्राम करमरी के ग्राम वासी कई वर्षों से टीन शेड निर्माण कि मांग करते आ रहे थे।
सरपंच दीनदयाल साहू ने कहा कि ग्राम पंचायत करमरी के सर्वांगीणीय विकास हमारी प्राथमिकता है, जिसमें स्कूल प्रांगण के मंच में टीन शेड निर्माण के लिए हमने भरपूर प्रयास किया, जिसमें हमारे ग्राम पंचायत के सभी पंचों सहित ग्राम वासी का सहयोग मिला। स्कूल प्रांगण में टीन शेड का निर्माण कार्य होनें पर स्कूल के प्राचार्य सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और ग्राम वासी ने खुशी जताई है।
