छुरिया:गैदाटोला परिक्षेत्र साहू के वीरेंद्र साहू अध्यक्ष निर्वाचित हुए…

छुरिया।  गैदाटोला परिक्षेत्र साहू समाज गैदाटोला के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार साहू ग्राम खपराभाट निर्वाचित हुए उपाध्यक्ष पद पर भारत लाल साहू कुही खुर्द निर्वाचित हुए संग ठन सचिव श्री अनिल कुमार साहू फगडूटोला तथा महिला उपाध्यक्ष श्रीमती कुमेश्वरी गजेन्द्र साहू मातेखेडा एवं संगठन सचिव श्रीमती देवकी साहू निर्वाचित हुए सभी पदों को शांति और सौहार्द पूर्ण सम्पन्न हुआ नव निर्वाचित अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार साहू ने कहा कि सामाज में युवा एवं नारी शक्तियों का के आगे आने से सामाज को नया दिशा मिलेगी तथा सामाज को आर्थिक विकास समृद्ध बनाने सफलता मिलेगी गैंदा टोला में परिक्षेत्र में अट्ठारह गांव शामिल हैं

चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए प्रमुख रूप से श्री नोबल साहू कोषाध्यक्ष जिला साहू सन्घ राजनांदगांव एवं चुनाव निर्वाचन अधिकारी के रूप में श्री श्याम सुंदर साहू जी, श्री ललित साहू और छुरियां परिक्षेत्र के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री उमेश साहू तथा श्री भारत लाल साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज गैन्दाटोला चन्द्र कुमार साहू संरक्षक श्री मदन लाल साहू उपाध्यक्ष जिला साहू समाज राजनांदगांव श्री मती हेमिनविष्णु साहू जनपद सदस्य महोदय धनेश कुमार साहू सचिव ईश्वर साहू बलेश्वर साहू हिरा लाल साहू चतुर साहू मानदास साहू हरेन्द कुमार साहू कंस कुमार साहू

 नोकेश साहू गजेन्द्र साहू एवं सभी गांवों के स्वाजातीय भाई बहनों ने निर्वाचन में भाग लिया सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को तहसील साहू समाज के अध्यक्ष चन्द्रिका साहू ने प्रमाण पत्र दिया एवं सपत दिलाया और अंत में परिक्षेत्र साहू समाज गैन्दाटोला के अध्यक्ष भी भारत लाल साहू ने अपने सम्बोधन में कहा कि सामाज को नया दिशा मिलेगी तथा सामाज के सभी भाईयों बहनों को साथ में लेकर चलने कहां तथा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दिया।