राजनांदगांव:सुंदरा में 51 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य जगराता, समिति ने कलाकार को किया सम्मानित…

राजनांदगांव। शहर से लगे ग्राम सुंदरा मे 51 वर्ष पूर्ण होने के शुभावसर परहुआ भव्य जगराता कार्यक्रम कुंदरू पारा बालोद के आराधना बालिका जस परिवार के द्वारा ग्राम सुंदरा मे दुर्गा अष्ठमी के शुभ अवसर पर जगराता भजन कीर्तन का आयोजन सार्वजानिक दुर्गा उत्सव समिति के तत्वावधान मे किया गया इस बीच मातारानी के जसगीतों का समा बांधा सभी भक्तो ने जगराता कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया और इस दुर्गा अष्ठमी को यादगार ऐतिहासिकबनाया आयोजक सार्वजानिकदुर्गा उत्सव समिति अटल चौक सुंदरा ने शानदार पस्तुती के लिए कलाकारों को किया सम्मानित।