राजनांदगांव:डॉ रमन सिंह ने ग्राम खैरा पहुंचकर स्व अनुसूईया साहू को दी श्रद्धांजलि…

राजनांदगांव विधानसभा के ग्राम खैरा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शामिल हुए।

उन्होंने भाजपा पश्चिम मंडल अध्यक्ष श्री मनोज साहू की माता स्वर्गीय अनुसूईया साहू को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

इस अवसर पर राजनांदगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य देवकुमारी साहू,जनपद उपाध्यक्ष अनीता सिन्हा, जनपद सदस्य खुशबू राकेश साहू, पप्पू चंद्राकर सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि सभा में सभी ने स्व. अनुसूईया साहू के सरल, सौम्य और प्रेरणादायी व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि उनका आशीर्वाद और संस्कार सदैव परिवार और समाज का मार्गदर्शन करते रहेंगे।

अंत में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।