
राजनांदगांव। डोंगरगांव से लगे ग्राम माथलडबरी निवासी एवं जिला पंचायत सभापति श्रीमती जागृति चुन्नी यदु के नेतृत्व में कुछ माह पूर्व ग्राम माथलडबरी में पूर्ण शराबबंदी लागू की गई थी। उनके मार्गदर्शन में ग्राम के प्रमुख चौक-चौराहों पर फ्लेक्स एवं बैनर लगाकर शराबबंदी के संदेश के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया था। जागृति यदु के इस प्रयास से प्रेरित होकर अब ग्राम चिद्दो में भी पूर्ण शराबबंदी लागू की गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में गांव में जगह-जगह शराब पीने, आपसी विवाद, महिलाओं व बच्चों पर पड़ते नकारात्मक प्रभाव जैसी समस्याएं आम थीं। इन परिस्थितियों को देखते हुए गांव के लोगों ने सामूहिक रूप से जागरूकता अभियान चलाया और शराब का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने का निर्णय लिया।
ग्राम में शराबबंदी लागू होने के बाद से शांति, आपसी सौहार्द और स्वच्छ वातावरण स्थापित हुआ है। महिलाओं और युवाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि वे श्रीमती जागृति चुन्नी यदु के प्रेरणादायी कदम के लिए आभारी हैं, जिनकी पहल से अब आसपास के अन्य गांव भी नशामुक्ति की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
ग्राम विकास समिति एवं समस्त ग्रामवासी चिद्दों में बैठक करके सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गांव में शराब बेचने वाले को ₹20,000 हजार रुपये अर्थ दंड व बताने वाले को 5,000 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा।शराब पीने पर 5000 अर्थदंड और बताने वाले को 2,000 ईनाम दिया जाएगा।इसके अलावा गांजा, जुआ सट्टा भी प्रतिबंधित है मोबाईल फ्री फायर पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
