
राजनांदगांव / जिला भाजपा कार्यसमिति सदस्य सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी राजेश गुप्ता अग्रहरि ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमनसिंह को विकास पुरुष बताते हुए कहा कि उनके 15 वर्षीय मुख्यमंत्रित्व काल में हमारा छत्तीसगढ़ धन – धान्य से परिपूर्ण हुआ।
दूसरे प्रदेशों में रोजी-रोटी कमाने खाने जाने वाले हमारे छत्तीसगढ़िया लोगों को एक रुपया किलो में चांवल देकर प्रदेश में ही रह कर रोजी रोटी कमाने के लिए मार्ग प्रशस्त किया। गांव-गांव में स्कूल खोल कर बच्चों के शिक्षा की व्यवस्था की, स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम आगे बढ़े, पूरे प्रदेश में कितनों ही एम्स व मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई।
सरल सहज व्यक्तित्व के धनी डा० सिंह के अध्यक्षीय कार्यकाल में प्रवेश में सरकार बनी।
छत्तीसगढ़ को अलग राज्य की सौगात देने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने डा० सिंह के ही कार्यकाल में चतुर्भुज सड़क योजना के माध्यम से पूरे प्रदेश में सड़को का जाल बिछा दिया प्रदेश पूरे रफ्तार से दौड़ने लगा।
श्री अग्रहरि ने आगे कहा कि कांग्रेस के समय छत्तीसगढ़ से पूरे संसाधन को लूट कर एम,पी को समृद्ध करने वाले कांग्रेसी और छत्तीसगढ़ की अमीर धरती के लोगों को गरीब बनाने वाले कांग्रेसियों ने इस छत्तीसगढ़ को रमन राज में देखा की केसे गरीबों के उत्थान में शासन चलाया जाता है, डॉ रमनसिंह के राज में भूखमरी और पलायन दोनों खत्म हो गई और हमारे डा० साब चांउर वाले बाबा कहलाए। इसका हमे काफी गर्व है कि डॉ रमनसिंह जी हमारे राजनांदगांव क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक हैं और संस्कार धानी में विकास की गंगा बहा कर संस्कार धानी के माथे पर चार चांद लगा दिया है।
भगवान श्री राम की माता मां कौशल्या की जन्म भूमि को समृद्धशाली और यहां के लोगों आत्म निर्भर व संस्कार शाली बनाने वाले विकास पुरुष डॉ रमनसिंह के 73 वा जन्म दिन हम सब के लिए आह्लादकारी है, भगवान उन्हें लंबी उम्र दे, स्वस्थ रहें तथा हम सब की सुख – शांति और खुशहाली सहित छत्तीसगढ़ की दिन – दूनी और रात चौगुनी वृद्धि के लिए काम करते रहे । इन्हीं शुभ भावनाओं के साथ हम डॉ साहब को जन्म दिन को कोटि कोटि बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।
