राजनांदगांव:साहू समाज का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न…

राजनांदगांव। तहसील साहू संघ छुरिया एवं समस्त साहू समाज द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन नवीन कर्मा सदन, छुरिया में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ समाज की अधिष्ठात्री देवी माता कर्मा की पूजा-अर्चना, वंदन और आरती के साथ हुआ। इसके पश्चात नवनिर्वाचित परिक्षेत्रीय पदाधिकारियों का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

सभी पदाधिकारियों ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए समाज के सर्वांगीण विकास हेतु अपने विचार एवं विजन प्रस्तुत किए। समाज में बेटी-रोटी संबंधों को सुदृढ़ करने, युवाओं के कैरियर निर्माण, नशामुक्ति अभियान, सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु नवोदय प्रयास जैसी पहलें करने पर सहमति बनी।

सभा में समाज के आय-व्यय का विवरण सचिव भुनेश्वर प्रसाद साहू द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित सामाजिक जनों ने ताली बजाकर अनुमोदित किया।

समारोह में तहसील साहू संघ छुरिया के सचिव ज्ञानचंद साहू को समाजहित में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। उनके कार्यकाल में भूमि आबंटन एवं भवन निर्माण में किए गए उल्लेखनीय योगदान की सराहना की गई और सादगीपूर्ण समारोह में उन्हें भावभीनी बिदाई दी गई।

इस अवसर पर अध्यक्ष भुनेश्वर प्रसाद साहू, उमेश साहू, कुमार साहू, जिला कोषाध्यक्ष नोबल साहू, श्यामसुंदर साहू, नालेंद्र साहू, हेतराम साहू, चुरामन साहू, मनसुख साहू, अश्वनी साहू सहित अनेक सामाजिक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।