
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस रजत जयंती राज्योत्सव के अवसर पर आगामी 01 नवंबर 2025 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का नया रायपुर आगमन होने जा रहा है। उनके कर कमलों से राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ एवं नवीन विधानसभा भवन का लोकार्पण संपन्न होगा।
इसी सिलसिले में प्रदेश एवं जिला भाजपा अध्यक्ष के निर्देशानुसार भाजपा तिलई मंडल की एक बैठक मंडल अध्यक्ष परदेशी सोनबोईर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं बैठक प्रभारी श्री तरुण लहरवानी, जिला मीडिया प्रभारी श्री रवि सिन्हा तथा सहप्रभारी एवं जिला पंचायत सभापति श्रीमती शीला टाकेश सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
बैठक में वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से राज्योत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत करने का आह्वान किया।
मंडल अध्यक्ष परदेशी सोनबोईर ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी ने किया था, और 2003 से 2018 तक डॉ. रमन सिंह जी के नेतृत्व में प्रदेश ने अभूतपूर्व विकास किया। अब मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में विकसित छत्तीसगढ़ का विज़न साकार हो रहा है।

मंडल महामंत्री यशवंत वर्मा ने आश्वस्त किया कि सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के स्वागत हेतु भारी संख्या में रायपुर पहुंचेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से —
तरुण लहरवानी, रवि सिन्हा, शीला टाकेश सिन्हा, प्रतिमा पप्पू चंद्राकर, अनिता सिन्हा, मंजू चंदेल, संकेत वैष्णव, ललिता साहू, गंगादास वैष्णव, गोपी साहू, राकेश साहू, यशवंत वर्मा, अजय ठाकुर, राजेश्वरी साहू, माहेश्वरी साहू, संगीता साहू, शारदा साहू, ईश्वर साहू, टीका साहू, टाकेश सिन्हा, मोहन साहू, चंद्रशेखर यदु, पंकज वर्मा, हेमंत लहरे, दधिबल वर्मा, रवि वर्मा, नीलाभ यदु, राजकुमार देवांगन, संतोष साहू, कैलाश वर्मा, गिरवर साहू, बिसन साहू, संजय टंडन, सोनसाय साहू, महेन्द्र साहू, लेखू साहू, टुकेश साहू, ललित यादव, दुर्गा प्रसाद साहू, कृपा राम साहू, बलराज साहू, महेश सेना, शन्नी साहू, मुरारी साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
